स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों की समास्याओं को लेकर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को नववर्ष की बधाई देकर सौंपा ज्ञापन
स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों के लिये अंतर्जनपदीय ट्रांसफर पॉलिसी लागू की जाये- प्रदेश अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्र

लखनऊ। उत्तर प्रदेश क्षयरोग वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्र के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री एवम् स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से शिष्टाचार मुलाकात कर बुके देकर नये वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की और स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।
उत्तर प्रदेश क्षयरोग वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्र ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक को सौंपे गये ज्ञापन में प्रदेश भर के समस्त टीबी कर्मचारीयों की समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए सभी संविदा कर्मचारियों को इपीएफ का लाभ दिये जाने, स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों को बीमा का लाभ दिलाये जाने की माँग की जिस पर स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने पूर्ण आश्वासन दिया कि आप सब निश्चिंत रहें इस पर कार्य चल रहा है। वहीं अपने गृह जनपदों से दूर दराज के जिलों में करीब 500 किलोमीटर दूर रह कर कार्य रहे रहे स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों के लिये अंतर्जनपदी ट्रांसफर पॉलिसी लागू करने की माँग की। प्रदेश अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्र ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक को सौंपे गये ज्ञापन में ही बताया कि कई वर्षों से वेतन रिवाइज नहीं किया गया है और वेतन इंक्रीमेंट 5% से बढ़कर 10% कर दिया जाये। जिसके कारण करीब 20 वर्षों से स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी लगातार कार्य कर रहे वहीं टीबी कर्मचारी हाई रिस्क जोन में कार्य कर रहे हैं। स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं उसके बावजूद कतिपय जनपदों में उनके सूचकांक को लेकर वेतन रोक दिया जाता है। उत्तर प्रदेश क्षयरोग वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष करुणा शंकर मिश्र ने उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री एवम् स्वास्थ्य मंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा है माननीय मंत्री जी की संगठन के पदाधिकारियों की मुलाकात से कर्मचारियों में खुशी की लहर है। इस मौके पर गुलजारीलाल श्रीवास्तव अटल प्रताप सिंह समेत आदि पदाधिकारी मौजूद रहे

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *