रांची: आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के घर ईडी को मिली लगभग ३५.२३ करोड़
ईडी के कारवाई के बाद मिले नोटों की गिनती हुई पूरी, ३५.२३ करोड़ मिले, साथ ही ट्रांसफर पोस्टिंग की लिस्ट भी ईडी को मिली।
आलमगीर आलम पाकुड़ विधानसभा से कांग्रेस के चार बार विधायक रहे हैं और अभी राज्य सरकार में संसदीय कार्य और ग्रामीण विकास मंत्री हैं. इससे पहले आलमगीर आलम २० अक्टूबर २००६ से १२ दिसंबर २००९ तक झारखंड विधानसभा अध्यक्ष भी रहे थे. विरासत में राजनीति मिलने के बाद आलमगीर ने सरपंच का चुनाव जीतकर राजनीति में प्रवेश किया था. २००० में पहली बार वह विधायक बने और तब से लेकर अभी तक ४ बार विधायक बन चुके हैं.