शाहजहांपुर के सुप्रसिद्ध संत बाबा सुखदेव सिंह की बरसी के अवसर पर आज समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय लखनऊ में स्मरण सभा का आयोजन हुआ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने संत बाबा सुखदेव सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
श्री यादव ने इस अवसर पर कहा कि भारत संतों, महापुरुषों का देश है, उनके रास्ते पर चलकर समाज की सेवा करते रहेंगे। संत बाबा सुखदेव सिंह ने शाहजहांपुर के ऐतिहासिक नानकपुरी गुरद्वारे में ज्यादा समय व्यतीत किया और गरीबों की मदद के साथ सरोवर का भी निर्माण कराया था। उनके निधन की याद में सितम्बर के महीने में पूरे तराई क्षेत्र में बरसी मनाई जाती है।
इस अवसर पर पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी आदि जनपदों तथा पंजाब से आए सिख समाज के लोगों ने श्री अखिलेश यादव को सरोपा भेंट किया।
कार्यक्रम में सर्वश्री बाबा अमरजीत सिंह, कुलदीप सिंह भुल्लर, बाबा निर्मल सिंह पड्डा, मंजीत सिंह, बलवीर सिंह, हरभजन सिंह दुआ, गुरप्रीत सिंह, जितेन्द्र सिंह मल्ली, अमर सिंह, इन्द्रजीत सिंह सिद्धू, मक्खन सिंह (पंजाब), प्रकट सिंह मोगा (पंजाब)

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *