भाजपा के रोजगार मेले में किए गए घोषणा, होटलों के कमरों की संख्या जैसा लगता है : डॉ हेमलाल मेहता
झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के रांची जिला सचिव डॉ हेमलाल कुमार मेहता हेमू ने कहा कि भाजपा द्वारा आयोजित आज के रोजगार मेले में नियुक्ति पत्र बाँटा जा रहा था। माननीय प्रधानमंत्री ने कहा कि अभी तक 9 लाख से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र दी जा चुकी है। लकीर के फकीर भाजपा के लोग ना खाता ना बही जो बोले मोदी वही सही। प्रधानमंत्री बनने से पहले मोदी जी ने कहा था साधुवाद देता हूँ। सभी उनके भक्तों ने साधुवाद कहना शुरू कर दिया। आज माननीय केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा जी भी कहां पीछे रहते, उन्होंने भी कह दिया कि आपने सुना नहीं अभी-अभी माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी ने कहा कि 9 लाख से अधिक नौकरियां दी जा चुकी है, 10 लाख नौकरियां देनी थी जो हम बहुत जल्द पूरा कर लेंगे। डॉ मेहता ने कहा कि कि भाजपा के लोग लकीर के फकीर वाली कहावत को चरितार्थ करते हैं। जिस तरह से इन्होंने ऑनलाइन के जरिये सदस्य बनाना शुरू किया और पूरे विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बना लिए, जबकि यह जग जाहिर है भारतीय जनता पार्टी सभी राज्यों में सरकार तक नहीं बना पाई है। सरकार बनाना तो दूर तकरीबन 10 राज्यों में खाता तक नहीं खोल पाए हैं और कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी हो गई है। इसी तरह से ही भारतीय जनता पार्टी के लोग देश की भोली – भाली जनता के दिमाग में जादू करके कहां से कहां पहुंच जाते हैं। आज वही हाल हुआ रोजगार मेला में एकाएक 9 लाख से ऊपर लोगों की नौकरियां दी गई जबकि जनता पहले कभी नहीं सुनी थी कि कभी 5000, 10000 आदि क्रम से बढा हो। आज एकाएक भाजपाइयों के मुख से सुनने को मिलता कि 9 लाख से अधिक नौकरियां दी जा चुकी है। यह तो वैसा ही लगता है जैसे कि होटल में कमरों की संख्या 101 से शुरू होती है और 201, 301, 401 के क्रम में बढती है। इस तरह से सभी चीज भारतीय जनता पार्टी की संख्या लाखों से ही शुरू होती है जैसे एक लाख एक से बढ़कर तुरंत नौ लाख से ऊपर चली जाती है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कब-कब और कितनी-कितनीि नौकरियां बांटी गई विभाग बार एक से शुरू करते हुए 9 लाख से ऊपर की सूची जनता के बीच प्रस्तुत करें अन्यथा 2024 में जनता भी इसी तरह की गिनती शुरू करेगी जैसे 541, 542 और 543 भारतीय जनता पार्टी को कुल सीटें मिली तीन (3)।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed