अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन और हिन्द शिरोमणि सम्मान समारोह-2023 भव्या फाउंडेशन का सम्मान समारोह जयपुर में संपन्न हुआ ।

अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन और हिन्द शिरोमणि सम्मान समारोह-2023 भव्या फाउंडेशन का सम्मान समारोह जयपुर में संपन्न हुआ ।

अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन और हिन्द शिरोमणि सम्मान समारोह-2023 में देश,विदेश और प्रदेश की 200 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया, जिनमे निशक्त जन, कैंसर पीड़ित और आटिज्म वर्रिएर्स, नेत्रहीन बच्चों और बाल बसेरा गृह के बच्चों को भी सम्मानित किया गया। इस बार इस प्रोग्राम में 14 देशों के अवार्डीज़ शामिल हुए।

इस रविवार 29th जनवरी, को भव्या फाउंडेशन के तत्वाधान में कैंसर पीड़ितों और शारीरिक रूप से अक्षम और आटिज्म वर्रिएर्स बच्चों लोगों की सहायतार्थ आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन और हिन्द शिरोमणि सम्मान समारोह -2023 सम्मान समारोह रविवार सुबह 10.00 बजे से सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी- जगतपुरा – जयपुर के कालिंदी ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ, जिसमें देश, विदेश और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष मुकाम हासिल करने वाले 200 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

भव्या फाउंडेशन के संस्थापक शैलेन्द्र माथुर और निदेशक डॉ. निशा माथुर ने बताया की इस प्रोग्राम का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रख्यात समाजसेवी और पत्रकार श्री पवन कपूर जी दिल्ली द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके प्रोग्राम का शुभारम्भ किया गया ।इस समारोह में एडिशनल DCP सुनीता मीना जी ने अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करी.

पूरे देश भर से कई विशिष्ट अतिथियों ने शिरकत करी। जिनमे श्री इंद्रजीत भारती, शिहान राधे गोविन्द माथुर, श्री छैल बिहारी माथुर,श्री रविंद्र बुंदेला, संजय दत्त माथुर,जनाब एम् सिद्द्की, श्री विपिन माथुर, श्री बी के माथुर, डॉ. आनंद सिंह, इरम फात्मा जन्नत, श्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव, श्री उदय वीर सिंह जी, मिसेज पूनम धीरेन्द्र, परमिला बेदी, श्री विजेन्द्र जी डोडा, श्री सगनलाल जी डोडा, श्री शांति स्वरुप जी, श्री सत्य प्रकाश माथुर, श्री गोविंद स्वरूप माथुर, डॉ. ओम प्रकाश प्रजापति, श्री पवन जैन, डॉ. जितेंद्र प्रसाद माथुर, श्री जयप्रकाश भटनागर, श्री प्रदीप कुमार आर्यन, नवीन चौधरी ,श्री नवल किशोर शर्मा, जनाब मोहम्मद अजरुद्दीन, श्री विनोद प्रजापति, श्री गोविन्द भारद्वाज, डॉ. कल्पेश पटेल, स्वामी संदीप शास्त्री और भी कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहें.पीयूष गोयल ( दादरीवाला) को भी “हिन्द शिरोमणि सम्मान” से सम्मानित किया गया,इस अवसर पर पीयूष गोयल ने अपने हाथ से लिखी ए४ साइज की एल्युमीनियम शीट पर Iron Nail से लिखी पुस्तक का एक पेज भव्या फाउंडेशन के संस्थापक शैलेंद्र माथुर और निदेशक डॉ. निशा माथुर जी को भेंट किया.

इस प्रोग्राम का मुख्य आकर्षण कुछ आटिज्म वर्रिएर्स, नेत्रहीन बच्चों बच्चों की गायन और वादन प्रस्तुति थी, जिनमे शुभ पाठक, विनायक राज, शिवेन कुमार और ध्रुव टिक्कू होंगे, इन सभी के साथ, कैंसर पीड़ित और शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को उनके विशेष रूप से किये हुए कार्यों के लिए सम्मानित भी किया गया।
इस प्रोग्राम में मिसेज इंडिया (ली डीवाइन) पूनम धीरेन्द्र, परमिला बेदी, और बॉलीवुड सिंगर इरम फात्मा जन्नत द्वारा मिस आस्था त्रिवेदी, मिस स्वास्ति मल्होत्रा, मिस रिद्धिमा अग्रवाल को भव्या फाउंडेशन के ब्रांड एम्बेसडर का ताज पहनाया गया। इसके अलावा वात्सल्य – दिल्ली बाल बसेरा के बच्चों की नुक्कड़ नाट्य प्रस्तुति हुई ।


इस प्रोग्राम में रजनी श्री बेदी, प्रशंसा श्रीवास्तव, भानु भारद्वाज, मनीष माथुर,श्री आकाश सैनी, जयप्रकाश बुनकर जी का पूरे परिवार के साथ विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का आगाज रिद्धि दाधीच द्वारा गणेश वंदना और राष्ट्र गान से हुआ। मिस आस्था त्रिवेदी, मिस मनस्वी त्यागी, श्री अभिनव त्रिपाठी, श्री मनीष बैरवा अपनी नृत्य और गायन और अन्य ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। सीकर की एक डेढ़ साल की बच्ची प्रणवी कुमावत को उसकी बाल कलाकारी के लिए काकुल स्मृति सम्मान से नवाजा गया।

इस प्रोग्राम में डॉ. दुर्गेश नंदिनी और डॉ. सरिता गर्ग जी की पुस्तक का लोकार्पण भी हुआ….प्रोग्राम का संचालन एंकर RJ सपना (आकाशवाणी) ने किया ।
समारोह में साहित्य,पत्रकारिता, समाज सेवा, शिक्षा, कला, ज्योतिष, उद्यम, कृषि, फिल्म, फैशन, ज्योतिष व अन्य क्षेत्र में अपने मन, लगन और हिम्मत से विशेष मुकाम हासिल करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed