बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी की आरक्षण को खत्म करने की कोई मंशा नहीं है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया है.
अमित शाह ने कहा, ”राहुल गांधी झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. बीजेपी की सरकार 10 साल से चल रही है. दोनों बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनी है.”
”अगर आरक्षण खत्म करने की मंशा होती तो खत्म हो चुका होता. पीएम नरेंद्र मोदी ने दलित, पिछड़े और आदिवासी भाई-बहनों को गारंटी दी है जब तक बीजेपी की सरकार है आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता है.”