झारखंड को प्रथम रनर कप का ख़िताब

हरिद्वार में आयोजित दो दिवसीय ट्रेडिशनल स्पोर्ट्स लाठी प्रतियोगिता में झारखंड सात स्वर्णपदक हासिल कर प्रथम रनर कप विजेता का गौरव प्राप्त करने में कामयाब रहा l
झारखंड ट्रेडिशनल स्पोर्ट्स संघ के महासचिव बिस्वजीत कर्माकर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी l
खिलाड़ियों की प्रतियोगिता इवेंट थी
लाठीयुद्ध,पट्टाबाज़ी,एक लाठी तथा दो लाठी

स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी
1.श्रेयशी(लाठी युद्ध)
2.पुष्कर कुमार (लाठीयुद्ध)
3.ईशान भगत (दो स्वर्ण पट्टाबाज़ी और लाठी युद्ध)
4.आरित उराव (पट्टाबाज़ी)
5.असफ़ाक़ अंसारी (लाठीयुद्ध)
6.रविराज (लाठीयुद्ध)

रजत पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी
1.कुमकुमकुमारी (पट्टाबाज़ी)
2.वेदान्त राज (लाठीयुद्ध)
3.श्रेयशी राज(पट्टाबाज़ी)
4.प्रगति गिरी (एक लाठी)

कांस्य पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी
1.फरहान (एक लाठी,दो लाठी लाठी युद्ध )
2.आरित (लाठी युद्ध)

इस मौक़े पर संघ के अध्यक्ष ग़ुलाम अब्दुल क़ादिर,कोच लखन उराव,संरक्षक श्री एस.के मित्रा,तौहीद आलम,आनंद शंकर तथा विभिन्न मार्शल आर्ट्स के गणमान्य मास्टर्स रंजन सिंह राजपुत,मो शहाबुद्दीन,फारूक इक़बाल,डॉली कुमारी सिंह ,इबरार क़ुरैसी,गुंजन कुमार,प्रवीण कुमार,सतीश मिस्ट्री,अंकुर कौशिक,इरफ़ान शाह तथा स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ अशोक कुमार (डीएवी आलोक),श्री सुशील सिंह(कैंब्रियन पब्लिक स्कूल),पीके ठाकुर (लाला लाजपतराय सीनियर्स स्कूल),श्रीमती पुष्पा सेरेफ़िम (लाला लाजपत राय मिडल स्कूल) आदि ने खिलाड़ियों एवं कोच को बधाई दी l

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed