प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज यहां राजभवन में दो अलग-अलग बैठकों में हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय, कानपुर तथा मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर की एन.आई.आर.एफ. रैंकिंग हेतु प्रस्तुतिकरण की समीक्षा की। एच.बी.टी.यू. कानपुर का प्रस्तुतिकरण कुलपति प्रो0 शमसेर के नेतृत्व में विश्वविद्यालय की टीम ने तथा एम.एम.एम.टी.यू., गोरखपुर का प्रस्तुतिकरण प्रोफेसर गोविंद पांडेय डीन प्लानिंग के नेतृत्व में विश्वविद्यालयों की टीम ने किया। प्रस्तुतिकरण के दौरान एन0आई0डी0 चंडीगढ़ से उपक्रम के सदस्य प्रोफेसर संजीत भी ऑनलाइन जुड़े रहे।
एच.बी.टी.यू. कानपुर के कुलपति ने राज्यपाल जी को जानकारी दी कि विश्वविद्यालय एन.आई.आर.एफ. में अपनी इंजीनियरिंग फैकेल्टी की रैंकिंग हेतु आवेदन की तैयारी कर रहा है। उन्होंने 2020 में विश्वविद्यालय की एन.आई.आर.एफ. रैंकिंग की चर्चा करते हुए बताया कि उस दौरान कोरोना काल में व्यवस्थाएं प्रभावित हो जाने से उल्लेखनीय रैंकिंग प्राप्त नहीं की जा सकी थी। इस बार उत्कृष्ट रैंकिंग के लिए राज्यपाल जी की प्रेरणा और दिशा -निर्देश में समग्रता से प्रयास किए जा रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed