डीपीएस राँची में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

डीपीएस राँची में आज दिनांक 21 जून 2023 को 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा नवमीं एवं ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने विवेकानंद सभागार में एकत्रित होकर योग शिक्षकों के मार्गदर्शन में पद्मासन, योगमुद्रा, वक्रासन, वज्रासन, ताड़ासन और अर्धचक्रासन जैसे विभिन्न आसन किए। छात्रों ने सांस लेने की प्रक्रिया से संबंधित व्यायाम का अभ्यास करने का ज्ञान भी प्राप्त किया।

एनसीसी कैडेट्स (3 झारखंड गर्ल्स बटालियन और 3 झारखंड बटालियन) ने भी इस अवसर पर बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया एवं योग से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारिया प्राप्त की एवं विभिन्न योग आसन भी सीखे।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, डॉ राम सिंह ने कहा, ‘‘योग सिर्फ व्यायाम ही नही, यह शारीरिक इन्द्रियों तथा प्रकृति के साथ एकता स्थापित करने का सशक्त साधन है। निरंतर योगाभ्यास से शारीरिक, मानसिक व आध्यातमिक जीवन को निश्चित रुप से सुदृढ़ बनाया जा सकता है”। उन्होंने विद्यार्थियों को इस दिन योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित भी किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed