मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में निःशुल्क कोचिंग से संघ लोक सेवा आयोग में चयनित 23 एवं उ0प्र0 लोक सेवा आयोग में चयनित 95 अभ्यर्थियों का सम्मान समारोह

प्रदेश के सभी 75 जनपदों में अभ्युदय कोचिंग संचालित की जा रही, इनकी क्वॉलिटी को और अधिक इम्प्रूव करना है : मुख्यमंत्री

सफलता छात्र की मेहनत व सामर्थ्य पर निर्भर करती, छात्र सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहा है, तो परिणाम अवश्य सामने आएंगे

इस बार का यू0पी0एस0सी0 का परिणाम यह बताता है कि अभ्युदय कोचिंग संस्थान ने अच्छी भूमिका का निर्वहन किया

अभ्युदय योजना की सार्थकता तभी है, जब इसके माध्यम से चयनित अधिकारी अन्य लोगों के सांसारिक उत्थान के लिए कार्य करें

सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना के दौरान प्रदेश के युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु हर जनपद में जिस कोचिंग संस्थान को प्रारम्भ करने का संकल्प लिया गया था, कोरोना
समाप्त होने के पूर्व ही उनसे परिणाम आने प्रारम्भ हो गए

भारतीय मनीषा ने ‘अयोग्य पुरुषो नास्ति, योजकस्तत्र दुलर्भः’ की बात की, यानि कोई भी मनुष्य अयोग्य नहीं है, उसे केवल एक योजक चाहिए, अभ्युदय कोचिंग संस्थान योजक के रूप में कार्य कर रहा

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed