100 मीटर दौड़ में ओड़िषा के निहार रंजन-प्रथम, दिव्यांषु उत्तराखण्ड द्वितीय व प्रिंस पूर्वी उत्तर प्रदेष तृतीय स्थान प्राप्त किये। अथवा 400 मीटर दौड़ में खुशबू पूर्वी उत्तर प्रदेष प्रथम, प्रियाशी ब्रजमण्डल द्वितीय स्थान एवं रीना माँझी तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पूर्वी उत्तर प्रदेष नें झटके सबसे अधिक पदक दूसरे स्थान पर छाया रहा छत्तीसगढ़ एकल अभियान सम्पूर्ण भारत के ग्रामीण एवं वनवासी क्षेत्रों के 1 लाख से अधिक गाँवों में समग्र विकास हेतु विगत 33 वर्षों से प्रयत्नषील है। भारत सरकार द्वारा 2017 का गाँधी शान्ति पुरस्कार प्राप्त यह अभियान भारत के 340 जिलों के ग्रामीण क्षेत्र में सफलतापूर्वक चल रहे एक लाख से अधिक एकल विद्यालयों द्वारा पंचमुखी षिक्षा के माध्यम से समाज जागरण का सफल प्रयास किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत देष के एक लाख विद्यालय ग्रामों एवं पड़ोस के 3 अन्य सम्पर्कित ग्रामों के खिलाड़ियों मंे से 32 खिलाड़ियों की टीम चुनकर, उनके विकास खण्ड स्तर, जनपद स्तर व प्रदेष स्तर पर खेल समारोह आयोजित कर राष्ट्ीय स्तर पर ऐसे खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें अभ्यास हेतु किसी विषेष सहायक सामग्री की आवष्यकता नहीं पड़ती है। एथलेटिक्स-के अन्तर्गत बालक/बालिकाओं हेतु 50 मी0, 100 मी0, 200 मी0, 400 मी0 एवं 600 मी0 की दौड़, लम्बी कूद व ऊँची कूद। कुष्ती-केवल बालक भार वर्ग-25 किलो, 28 किलो, 32 किलो, 35 किलो, 38 किलो, 42 किलो, व 45 किलो।कबड्डी केवल बालक खिलाड़ियों हेतु सम्पन्न हुई।
जसमें संचालन संयोजक श्री मनोज मिश्र जी द्वारा किया गया एवं प्रस्तावना माननीय माधवेन्द्र सिंह जी राष्ट्रीय महामन्त्री,एकल अभियान द्वारा प्रस्तुत किया गया।पुरस्कार वितरण माननीय अतिथियों द्वारा सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि उद्बोधन माननीय विराज सागर दास जी, अध्यक्ष, उ0 प्र0 ओलम्पिक संघ एवं बैड मिन्टन एसोसिएशन जिन्होंने कहा कि विजेता खिलाड़ियों को जूता प्रदान किया जाऐगा। एवं माननीय नवनीत सहगल जी, अपर मुख्य सचिव, खेल विभाग द्वारा दिया गया और उन्होंने कहा 2 प्रतिषत खेल आरक्षण के तहत सरकारी नौकरी में छूट दी जाएगी एचं आने वाले समय में 2000 पुलिस की भर्ती खिलाड़ियों की कियाजाऐगा एवं एकल अभियान को खेल एसेासियेसन माननीय रमेश शाह जी द्वारा आशीर्वचन एवं माननीय अनिल बंसल जी, खेल प्रभारी आभार व्यक्त किया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed