शहीद पथ पर लगेंगे एक लाख पौधे, 50 हजार पौधों से गुलजार होगी जी-20 रोड़

  • जी-20 सम्मेलन के दृष्टिगत कराय े जा रहे हाॅर्टीकल्चर के कार्या ें के तहत रोपित किये जा रहे 20 अलग-अलग प्रजातियों के पौधे – पौधों की सिंचाई के लिए 36 स्थानों पर कराया जा रहा बोरिंग का कार्य, शहीद पथ मीडियन व सड़क के दोनों किनारों पर बिछायी गयी 23 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन – लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अधिकारियों एवं ठेकेदारों के साथ की बैठक, समस्त कार्या ें को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने का दिया अल्टीम ेटम जी-20 सम्मेलन से पहले शहीद पथ और जी-20 रोड 1⁄4बंधा रोड1⁄2 रंग-बिरंगे फूलदार पौधों से गुलजार होंगे। लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा इन दोनों रूटों पर कराये जा रहे हाॅर्टीकल्चर वर्क के अंतर्गत यहां तकरीबन डेढ़ लाख पौधे रोपित किये जा रहे हैं। पौधों की सिंचाई क े लिए हर दो किलोमीटर पर बा ेरिंग का कार्य कराया जा रहा ह ै, साथ ही शहीद पथ के मीडियन डिवाइडर व सड़क के दोनों किनारो ं पर 23 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछायी जा रही है।
    प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने जी-20 सम्मेलन के दृष्टिगत शहर में कराये जा रहे विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों के सम्बंध में अधिकारियों और ठेकेदारों क े साथ बैठक करके प्रगति रिपोर्ट तलब की। इस दौरान उन्होंने समस्त कार्या ें को निर्धारित समय सीमा म ें पूर्ण करने का अल्टीमेटम दिया है। उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि चैधरी चरण सिंह अंतरराष्टंीय एयरपोर्ट से लेकर अयोध्या रोड स्थित कमता चैराह े तक शहीद पथ के मीडियन डिवाइडर एवं दोनों
    तरफ की सर्विस रोड के डिवाइडर पर लगभग एक लाख पौधे लगाये जा रहे हैं। जिसमें 60-60 मीटर के स्टंेच में रंग-बिरंगे पौधों के हेज बनाये जाएंगे। इस क्रम में पलासियो माॅल के पास शहीद पथ के स्लोप पर फूलदार पौधों से जी-20 का आकर्षक लोगो भी बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त जी-20 रोड पर लगभग 50 हजार फूलदार मौसमी पौधे लगाने का
    कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि पानी की कमी से पौधे सूखने न पाये, इसके लिए 36 स्थानों पर बोरिंग का कार्य कराया गया है, जहा ं से शहीद पथ मीडियन एवं सड़क क े दोनों ओर बिछायी गयी 23 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन में वाॅटर सप्लाई दी जाएगी। पाइप लाइन में जगह-जगह पाॅपअप स्प्रिंकलर लगाये गये हैं, जिससे कि गर्मी के मौसम में भी पौधों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सके। उपाध्यक्ष ने बताया कि शहीद पथ और जी-20 रोड के अलावा कुछ अन्य मार्गों पर भी हाॅर्टीकल्चर का कार्य कराया जा रहा है। इस क्रम म ें 1090 चैराहा, समतामूलक चैक, लोहिया पथ एवं हेरिटेज जोन म ें फूलदार गमला ें से सजावट की जाएगी। इन प्रजातियों क े लगाय े जा रहे पौधे सहायक उद्यान अधिकारी कर्ण सिंह ने बताया कि शहीद पथ एवं जी-20 रोड पर 20 अलग-अलग प्रजातियों के आकर्षक पौधे लगाए जा रहे हैं। इनमें मुख्यतः वैरिगेटेड गुढ़हल,डबल चांदनी, सिंगल चांदनी, वैरिगेटेड चांदनी, फाइकस पांडा, बोगन बेलिया, एक्सोक ेरिया,तिकोमा गाउडी, कैलियेन्डंा, हैमेलिया के पौधों के साथ-साथ अलंकृत एवं शोभाकार पौधे क्रमशः फाक्सटेल पाल्म, कैलिस्टमोन, फाइकस, कैस्यूरेनिया, गोल्डन साइप्रस, जूनीप्रस और बिस्मारकिया आदि लगाये जा रहे हैं। 100 मीटर के स्टं ेच पर एक श्रमिक
    बैठक में उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने ठेकेदारों को निर्देश दिये कि निराई, गुड़ाई एवं सिंचाई के कार्य के लिए हर 100 मीटर पर एक श्रमिक लगाया जाए। उन्होंने अधिकारिया ें से कहा कि हाॅर्टीकल्चर के कार्य की निगरानी के लिए 12 सुपरवाइजरों की ड्यूटी लगायी जाए, जोकि पेड़ों की गिनती करने के साथ ही टैंकरों से पानी देने के कार्य की भी लाॅगबुक
    में इंटंी करे। समीक्षा के दौरान उपाध्यक्ष ने जी-20 रोड पर कार्य कर रहे ठेकेदार का े शिथिलता बरतने पर फटकार लगाते हुए तीन दिन में कार्य प ूर्ण करने का अल्टीमेटम दिया। थीम आधारित हो लाइटिंग का कार्य बैठक के दौरान उपाध्यक्ष ने लाइटिंग के कार्या ें की समीक्षा करते हुए ला ेहिया पथ पर रोड के दोनों तरफ लाइटें लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यहां खम्भों पर लगायी जा रही नमस्ते एवं बटरफ्लाई आकृति की लाइटों को निर्धारित ऊंचाई पर लगाया जाए। उपाध्यक्ष
    ने कहा कि सभी स्थानों पर लाइटिंग का कार्य थीम के आधार पर किया जाए। वहीं, आर्ट एवं स्कल्पचर क े कार्या ें क े सम्बंध म ें उपाध्यक्ष ने निर्देशित किया कि इकाना एवं मेदांता अंडरपास पर पेन्टिंग का कार्य हर हाल में 31 जनवरी तक पूरा करा लिया जाए। बैठक में सचिव पवन कुमार गंगवार व सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा समेत अन्य सम्बंधित जोनल अधिकारी एवं अभियंता गण उपस्थित रहे। लखनऊ की सुप्रसिद्ध चिकनकारी व कथक मुद्राओं की गवाही देंगी हेरिटेज जोन की दीवारें – लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने हेरिटेज जोन का निरीक्षण करके पेन्टिंग एवं आर्ट/स्कल्पचर वर्क के सम्बंध में दिये निर्देश लखनऊ की सुप्रसिद्ध चिकनकारी व कथक मुद्राओं की गवाही अब हेरिटेज जोन की दीवारें देंगी। आगामी जी-20 सम्मेलन के दृष्टिगत शहर में कराये जा रहे सौंदर्यीकरण के कार्या ें के सम्बंध में लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने शनिवार को हेरिटेज जोन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वाॅल पेन्टिंग एवं आर्ट/स्कल्पचर के कार्यों को लेकर अधिकारियों, चित्रकारों व मूर्तिकारों को दिशा-निर्देश दिये।
    उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने निर्देशित किया इस रूट पर कलात्मक वाॅल पेन्टिंग के जितने भी कार्य होने हैं, उनका बैकग्राउंड कलर हेरिटेज थीम में ही रखा जाए। इस क्रम में शहर की सुप्रसिद्ध चिकनकारी, कथक मुद्राओं व एतिहासिक इमारतों की तस्वीर को दीवारों पर उक ेरा जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि वाॅल पेन्टिंग के ये सभी कार्य जी0आई0सी, मेडिकल काॅलेज व छत्ते वाले पुल की दीवारों पर किया जाए। उन्होंने कहा कि बुद्धा पार्क में झाड़िया ें की सफाई कराकर रेलिंग पर वाॅल म्यूरल के माध्यम से जी-20 का लोगो बनाया जाए। इसके अतिरिक्त शहीद स्मारक क े सामन े बाउंडंीवा ॅल पर कारगिल वाॅल म्यूरल बनाया जाए। इस दौरान उपाध्यक्ष ने शहीद स्मारक का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिये कि बोटिंग के लिए जाने वाले मार्ग पर इंटरलाॅकिंग टाइल्स लगाने के साथ ट्ायलेट को ठीक कराया जाए। उन्होंने कहा कि ग्लोब पार्क में जी-20 पार्क का साइनेज बोर्ड लगाया जाए। वहीं,परिवर्तन चैक पर फा ेकस लाइटें लगाने का कार्य भी जल्द पूर्ण करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि विभिन्न पार्कों में महापुरूषों के सम्बंध में लगे सूचना पटों की लिखावट को भी दुरूस्त करा लिया जाए, ताकि वहां आने वाले पर्यटक समस्त जानकारी आसानी से पढ़ सकें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed