मंत्री नितिन नवीन पर हमला दुर्भाग्यपूर्ण, सरकार जाँच कर कड़ी कार्रवाई करे : डॉ.प्रणव कुमार बब्बू

रांची 12 जून. भारतीय जनता पार्टी के नेता, अधिवक्ता और रांची रिवोल्ट जनमंच के संयोजक डॉ.प्रणव कुमार बब्बू ने कहा है कि, पिछले शुक्रवार को दंगाइयों एवं अवांछित तत्वों द्वारा राजधानी रांची के महात्मा गांधी मार्ग (मेन रोड) पर महावीर मंदिर के नज़दीक बिहार के माननीय मंत्री श्री नितिन नवीन की गाड़ी पर किया गया हमला बहुत अधिक दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी जितनी भी निन्दा की जाये वह कम ही है. डॉ.बब्बू ने कहा कि, प्रोटोकॉल के तहत माननीय मंत्री को झारखण्ड सरकार एवं प्रशासन द्वारा एस्कॉर्ट गाड़ी प्रदान की गई थी लेकिन विकट काल में लापरवाही हुई और संयोग अच्छा था कि श्री नवीन सुरक्षित रहे. पर ना तो एस्कॉर्ट गाड़ी और ना ही सुरक्षाकर्मी नितिन नवीन को दंगाइयों के बीच से सुरक्षित निकाल सके और इसके परिणाम स्वरूप दंगाइयों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया. उसके बाद किसी प्रकार से उनकी गाड़ी के चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए माननीय मंत्री को हिंसक भीड़ से सुरक्षित निकाला.
डॉ.बब्बू ने कहा कि झारखण्ड प्रकृति प्रदेश है और यह जल, जंगल और जमीन की वैसी भूमि है जहाँ के अधिकांश लोग सीधे सच्चे और ईमानदार हैं. झारखण्ड की जमीन पर इस प्रकार के दुर्भाग्यपूर्ण घटना बहुत अधिक निंदनीय है. उन्होंने कहा कि पिछले शुक्रवार 10 जून 2022 को घटी घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. अपने समाज में शांति और सौहार्द बना कर ही हम अपने सपनों के वैसे झारखण्ड का निर्माण कर सकते हैं जहाँ विकास कार्यों को प्रोत्साहन मिले और लोगों का जीवन स्तर भी ऊँचा हो. उन्होंने प्रशासन से अपील की कि वह पूरी सतर्कता का परिचय देते हुए झारखण्ड की उस भावना को बरकरार रखने में अपना योगदान दे. साथ ही सभी समुदाय एवं वर्ग के लोगों का भी यह दायित्व है कि वह किसी भी अवांछित घटना से न केवल अपने शहर बल्कि झारखण्ड को भी बचायें क्योंकि रांची में घटने वाली प्रत्येक घटना का सीधा नकारात्मक प्रभाव न केवल पूरे झारखण्ड बल्कि देश पर भी होता है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed