वरिष्ठ नागरिक काव्य मंच पंजाब 1 इकाई की मासिक गोष्ठी 31 मई 2022 को संपन्न हुई। संस्थापक आदरणीय नरेश नाज़ जी के सान्निध्य में, श्रीमती प्रोमिला कौशिक(अध्यक्ष दिल्ली इकाई) मुख्य अतिथि के रूप में पधारी और श्री अशोक कौशिक सरंक्षक दिल्ली इकाई विशिष्ठ अतिथि रहे।
अध्यक्षता/संचालन/संयोजन राष्ट्रीय महासचिव किरण गर्ग ने बखूबी निभाया। किरण गर्ग जी ने सरस्वती मां का आह्वान किया।सबसे पहले पंजाब की मशहूर शख्सियत स्वर्गीय सुल्ताना बेगम जी को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि स्वरूप 1 मिंट का मौन रखा गया।
आदरणीय नरेश नाज़ सर के काव्य पाठ के बाद
कुल 20 कवियों/कवियत्रियों ने काव्य गंगा में डुबकी लगाई। श्री मति मोनिका ठाकुर (मकाम) विदेश महासचिव,श्री एम एस जग्गी (राष्ट्रीय अध्यक्ष)किरण गर्ग(राष्ट्रीय महासचिव) वनकाम,जागृति गौड़जी,वरिंदर जीत कौरजी,आरती यादवजी,हरदीप जस्सोवालजी,प्रोमिला अरोडॉ जी, नीता एहसासजी,रीटा राजवंशजी,नलिनी उप्पल जी,सरिता नॉहरिया जी,प्रिया सूफी जी,कुलजीत कौरजी ने खूबसूरत रँगी से सजी काव्य प्रस्तुति दी। आदरणीय प्रोमिला कौशिक जी के आशीर्वाद वचनों और मधुर कविता पाठ के बाद सभी ने किरण जी के उत्तम संचालन की तारीफ की और सफल गोष्ठी की बधाई दी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed