१ मई को दिल्ली विश्वविद्यालय ने पूरे किये अपने सौ वर्ष

१९२२ में तीन कोल्लेगो के साथ दिल्ली विश्वविध्यालय ने की शुरुआत की थी आज दिल्ली विश्विधय्लय न केवल भारतीय बल्कि विदेशी यहाँ पर पढकर गर्व महसूस करते है |एस विश्विद्यालय  ने भारत को कई सरे शिक्षाविद,वैज्ञानिक,समाजसुधारक ,डॉ.,इंजिनियर आदि दिए है |

एक मई 1922 को स्थापित हुए दिल्ली विश्वविद्यालय ने आज, सौ वर्ष पूरे कर लिये हैं। इस अवसर पर, विश्वविद्यालय के सम्मान में, उप- राष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सौ रुपये का स्मारक सिक्का और एक डाक टिकट जारी किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed