ब्रूस ली की 83 वाँ वर्षगाँठ मनाया गया
जीत कुने डो मार्शल आर्ट्स के प्रशिक्षुओं द्वारा मास्टर लेजेंड ब्रूस ली की 83 वाँ वर्षगाँठ उल्लास के साथ निफ़्ट हटिया में मनाया गया l
इस अवसर पर ब्रूसली द्वारा निर्मित जीतकुने डो के झारखंड महासचिव व प्रशिक्षक सिफ़ू बिस्वजीत ने बताया मास्टर ब्रूसली आधुनिक मार्शल आर्ट्स के जन्मदाता माने जाते है तथा
ब्रूस ली जीत कुने डो के संस्थापक के अलावा आज पूरे दुनिया में जिस मिक्स मार्शल की लोकप्रियता है उसकी सर्वप्रथम नींव मास्टर ब्रूसली ने ही रखी थी l
आज ब्रूसली हमारे बीच नहीं है परंतु पूरे दुनिया में आज भी उन्हें याद किया जाता है l आज के पावन अवसर पर जीत कुने डो संघ के अध्यक्ष ग़ुलाम अब्दुल क़ादिर संस्था के सदस्य तथा ट्रेनरो ने केक काटकर उनकी जन्मदिन मनाये l