मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा कृष्णा नगर, कॉलोनी रातू रोड के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने आगामी 25 नवंबर 2023 को श्री गुरुनानक देव जी के 554वाँ प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर नगर कीर्तन से पूर्व आयोजित होने वाले समागम कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु सादर आमंत्रित किया। मौके पर प्रतिनिधिमंडल में श्री गुरुनानक सत्संग सभा प्रबंधक कमेटी के प्रधान श्री द्वारका दास मुंजाल, सचिव श्री अर्जुन मिड्ढा, पूर्व प्रधान श्री हरविंदर सिंह बेदी, उप प्रधान श्री सुरेश मिड्ढा, सदस्य श्री जीतू अरोड़ा, श्री अश्विनी सुखीजा, श्री हरगोविंद गिरधर, श्री इंदर मिड्ढा, श्री हरीश मिड्ढा, श्री अनूप गिरधर, श्री चरणजीत मुंजाल, श्री अशोक गेरा एवं अन्य उपस्थित थे।