बिहार: मनीष कश्यप और ३ लोगों के किलाफ इकोनॉमिक ऑफेंस यूनिटो ने न्यायालय में चार्जशीट दायर किया है. तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ हिंसा के फर्जी वीडियो वायराल करने के आरोप में यूट्यूबर मनीष कश्यप, राकेश रंजन कुमार, के खिलाफ आईपीसी की धारा १५३,१५३(ए)(बी),५०५ (ए) (बी), ५०५(१) (सी), ४६७,४६८,४७२,१२० (बी), १५३(ए) (ए), २०१ और आईटी एक्ट२००० की धारा ६६,६६(डी) के तहत आरोप पत्र दाखिल किया है. तीसरा अभियुक्त अनिल कुमार यादव फरार है, उसकी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है.