रिपोर्टर आशुतोष तिवारी
पंचायती राज व्यवस्था को लेकर बड़ी पहल मुख्यमंत्री ने ब्लाक प्रमुखों को लिखा पत्र
लखनऊ /उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंचायती राज व्यवस्था को धरातल पर उतारने के लिए बड़ी पहल की है। अब विकासखंड यानी ब्लाक भी क्षेत्र पंचायत विकास योजना बनाएंगे। निर्देश है कि क्षेत्र पंचायतों को अपने यहां उपलब्ध सभी संसाधनों का संज्ञान लेकर योजना बनानी होगी, ताकि उसी के अनुरूप विकास कार्य तेजी से कराया जा सके। प्रदेश के सभी 826 ब्लाकों में इसी वर्ष से योजना बनाई जाएगी। आगे हर वर्ष योजना का खाका खींचा जाता रहेगा। यानी योजना को एक साल में ही अमल में लाना होगा।
त्रिस्तरीय चुनाव में ग्रामीण तीनों पंचायतों के प्रतिनिधि व ग्राम प्रधान चुनते आ रहे हैं। अभी तक गांवों के विकास की असल जिम्मेदारी ग्राम पंचायतें ही उठा रही थीं, क्षेत्र व जिला पंचायतों का छिटपुट योगदान रहता आया है, जबकि पंचायती राज व्यवस्था में तीनों पंचायतों को जनहित में कार्य कराने के निर्देश हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जोर गांवों के विकास पर है। वह 23 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्षों को व्यक्तिगत पत्र लिख चुके हैं, इसमें कहा गया था कि सरकार पंचायतों को 2500 करोड़ की बड़ी सौगात दे रही है।
CM योगी आदित्यनाथ का निर्देश- थानों व तहसीलों के कार्यों की समीक्षा करें बड़े अफसर, एक हफ्ते में मांगी रिपोर्ट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब क्षेत्र पंचायत प्रमुखों (ब्लाक प्रमुख) को पत्र लिखा है, उसमें निर्वाचन की बधाई और जिम्मेदारी बताते हुए विश्वास भी जताया है कि क्षेत्र पंचायतें उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करते हुए कार्य करेंगी। पत्र में लिखा कि सूबे की क्षेत्र पंचायतों को राज्य एवं केंद्रीय वित्त आयोग के तहत करीब 2500 करोड़ की धनराशि प्रतिवर्ष उपलब्ध कराई जा रही है। इस धन से गांवों की अवस्थापना सुविधाओं का विकास किया जा सकता है।