इसनए साल पर करें उज्जैन में महाकाल के दर्शन

नए साल के शुभ आगमन के लए कई सारे लोग इन छुट्टियों में धार्मिक यात्राओं पर जाते हैं। अगर आप भी इन छुट्टियों में अपने नए साल को बेहतर बनाने के लिए किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का मन बना रहे हैं, तो मध्य प्रदेश के शहर उज्जैन में स्थित ज्योतिर्लिंग महाकाल के दर्शन कर सकते हैं। महाकाल की नगरी उज्जैन, मंदिरों और कुंभ मेले के आयोजन की वजह से जाना जाती है। हर साल काफी बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकाल के दर्शनों के लिए उज्जैन आते हैं। महाकाल के दर्शनों के इक्षुक श्रद्धालुओं के लिए आइआरसीटीसी बेहद ही शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको उज्जैन के साथ साथ इंदौर घूमने का मौका भी मिलेगा। इंदौर, खाने के शौकीन लोगों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। इसके साथ ही यह शहर अपने में रानी अहिल्याबाई होल्कर की विरासत को भी संजोए हुए है। इसके अलावा इंदौर के पास ही ओमकारेश्वर और महेश्वर जैसे तीर्थ स्थान भी हैं। 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *