पश्चिम से पूरब तक विकास का एक्सप्रेस वे, चुनावी मौसम और भीड़ से भरा मैदान। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को विकास की गाड़ी खूब दौड़ाई और फिर पावर स्टेयरिंग राजनीति की ओर भी बखूबी घुमाई। उन्होंने कहा कि हमने यूपी से माफिया और कट्टा लहराने वालों का राज खत्म कर दिया। प्रदेश की योगी सरकार माफिया पर कार्रवाई करती है तो, इन्हें पालने वालों को दर्द होता है। ये वही लोग हैं जो सरकारी विकास परियोजनाओं के पैसे से अपना घर भरते थे। उन्होंने यूपी और योगी को जोड़कर बहुपयोगी का नया फार्मूला समझाया। उन्होंने कहा कि यूपी के विकास को डबल इंजन की सरकार के दमखम की जरूरत है।