संबोधन के दौरान ही सीएम योगी ने बंगाल हिंसा पर भी अपनी बात कही। सीएम ने कहा कि आप याद करिए 2017 के पहले के उत्तर प्रदेश को, हर दूसरे-तीसरे दिन दंगा होता था। इन दंगाईयों का उपचार ही डंडा है। बिना डंडे के ये मानेंगे ही नहीं। आप देख रहे होंगे बंगाल जल रहा है। वहां की मुख्यमंत्री चुप हैं। दंगाईयों को शांतिदूत कहती हैं। अरे लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं। सेक्युलिरजिम के नाम पर इन लोगों ने दंगा करने वालों को छूट दे रखी है। पूरा मुर्शिदाबाद एक सप्ताह से जल रहा है, सरकार मौन है। इस प्रकार की अराजकता पर लगाम लगनी चाहिए।