IPL 2025 में 10 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला RCB के होमग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा। इस मैच के दौरान विराट कोहली के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का होगा। अगर वो आज के मुकाबले में अर्धशतक लगा देते हैं तो वो एक ऐसा कीर्तिमान अपने नाम कर लेंगे जो इससे पहले कोई भी भारतीय नहीं कर पाया है। विराट IPL 2025 में अब तक शानदार फॉर्म में दिखे हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में 67 रनों की पारी खेली थी और वो आने वाले मैचों में अपनी इसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे।