11 जनवरी 2025 को श्री रामपरम संगीत एवं कला फाउंडेशन द्वारा ‘नवरंग’ 2025 वार्षिकोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम’ का आयोजन दिल्ली के लाजपत नगर स्थित लाजपत भवन ऑडिटोरियम में किया गया। संस्था के विद्यार्थियों के साथ-साथ राज्य के अन्य संगीत विद्यार्थियों ने भी गायन, वादन एवं नृत्य के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में विदुषी रूपा रानी दास बोहरा (कथक प्रतिपादक), गुरु पं. प्रदीप्तो चक्रवर्ती (गुरु एवं कथक नर्तक), आचार्या फाल्गुनी चक्रवर्ती (गुरु एवं भरतनाट्यम नर्तक) आदि सहित शहर के कला एवं अन्य क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियां उपस्थित रहीं। संस्था की अध्यक्ष अंशानु (अनुपमा) एवं सचिव डॉ. अमित कुमार राय जी ने बताया कि विद्यार्थियों में शास्त्रीय संगीत एवं भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए पिछले 4 वर्षों से नवरंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन अंशानु (अनुपमा) और डॉ. अमित जी ने किया तथा मंच संचालन देवांशी ओलेकर और गौरव बंसल ने किया।
श्री रामपरम संगीत एवं कला फाउंडेशन, नई दिल्ली


