उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस के साथ एनकाउंटर में चार बदमाश घायल हुए हैं। पुलिस ने सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है और घटनास्थल से चार अवैध तमंचे भी बरामद किए हैं। गौतमबुद्धनगर सीआरटी टीम ने बदमाशों के कब्जे से ई- रिक्शा, ज्यूपिटर स्कूटी, चोरी की स्प्लेंडर प्लस मोटर साइकिल भी बरामद की है। मोटर साइकिल की नंबर प्लेट गायब है। इसके अलावा 315 बोर के चार तमंचे, उनमें इस्तेमाल होने वाले पांच जिंदा कारतूस और छह खोखे बरामद किए गए हैं। पुलिस को बदमाशों के पास से 2 लाख 5 हजार रुपये और लूट का अन्य सामान मिला है।

बदमाशों ने डीएलएफ तिराहे पर पुलिस को देखा तो अंधेरे में नाले की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में सभी बदमाश घायल हो गए।  घायल बदमाशों की पहचान अनस, शाहनवाज, समीर और एजाज आलम के रूप में हुई है। अभियुक्तों के कब्जे से लूटा हुआ माल/कैश 2 लाख 5 हजार रूपये, आधार कार्ड/ डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ पासपोर्ट/ राशन कार्ड आदि बरामद हुआ है। घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है। अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *