शिंदे ने कहा है कि ढाई साल पहले देवेंद्र फडणवीस ने मेरे नाम की सिफारिश की थी, आज मैंने उन्हें समर्थन दिया है। शिंदे ने ये भी कहा कि ये सवाल ही नहीं था कि मुझे क्या मिल रहा है। हमारे मन में केवल यह भावना थी कि महाराष्ट्र को क्या मिला। इसी पर हमने काम किया है। महायुति में कोई ऊंच-नीच नहीं है और सब कुछ ठीक है।
एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि ढाई साल में महायुति ने और हमारी टीम ने जो काम किया है, वह उल्लेखनीय है। उसे इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। इसकी हमें बहुत खुशी है।