नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर अनाधिकृत कॉलोनी को लेकर सियासी सुगबुगाहट शुरू हो गई है। इस क्रम में आज दिल्ली के एलजी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए आदेश दिया है कि वह अनाधिकृत कॉलोनी को मान्यता देने का काम एक महीने में पूरा कर ले।
टीम के गठन का आदेश
एलजी ने PM UDAY योजना के तहत इस काम को 1 महीने के अंदर खत्म करने का आदेश दिया। इस संबंध में एलजी ने डीडीए को 10 टीम बनाने का आदेश दिया है। इस काम के लिए तीन आईएएस अधिकारियों और 22 एसडीए अधिकारियों को भी लगाया गया है। कैम्प लगाकर इस काम को सिंगल विंडो क्लीयरेंस के द्वारा जल्द से जल्द पूरा करने का आदेश दिया गया है। बता दें कि दिल्ली में 1700 से अधिक अनाधिकृत कॉलोनी है। जिसमें 40 लाख से ज्यादा मतदाता रहते हैं। अनाधिकृत कॉलोनी का मुद्दा दिल्ली विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा बन सकता है।