जनपद रामपुर में मुख्यमन्त्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में मा0 राज्य मन्त्री श्री बलदेव सिंह औलख जी, मा0 विधायक श्री आकाश सक्सेना जी, मा0 विधायक स्वार श्री शफीक अहमद अन्सारी, श्री कुंवर महाराज जी एम0एल0सी0 बरेली, ब्लॉक प्रमुख मिलक एवं चमरव्वा व अन्य जनप्रतिनिधिगणों द्वारा अपना बहुमूल्य समय प्रदान करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित होकर नव दम्पत्य जीवन में प्रवेश करने वाले लगभग 1853 जोड़ों को अपना अर्शीवाद प्रदान करते हुए उनके सुखी मंगलमय जीवन की कामना की।
यह योजना सर्वधर्म सम्भाव एवं सामाजिक संरचना को बढ़ावा देने के साथ-साथ वर/वधु को गौरव एवं प्रतिष्ठा भी प्रदान करती है।
वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन धार्मिक मान्यता एवं परम्परा/रीति रिवाजों के साथ सम्पन्न कराया गया है।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु नोडल अधिकारी के रूप में नामित मुख्य विकास अधिकारी एवं बेहतर यातायात व्यवस्था के अतिरिक्त कार्यक्रम स्थल पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु लगाये गये समी पुलिस कर्मियों को बधाई दी
लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल पर सकुशल लाने एवं उनके गन्तव्य तक पहुंचाने के लिए समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को बधाई के पात्र हैं।
बेहतर व्यवस्थाओं एवं मानको के अनुरूप कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी को बधाई दी

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed