मजदूरों के मसीहा, पूर्व अध्यक्ष नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन स्वर्गीय श्री टी० एन० बाजपेई जी की स्मृति में ब्रिज वर्कशॉप, आलमबाग, लखनऊ में नवनिर्मित टी० एन० बाजपेई मार्ग के लोकार्पण समारोह में मा० उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक जी लखनऊ महापौर सुषमा खर्कवाल जी एवं AIRF/NRMU महामंत्री कॉमरेड श्री शिव गोपाल मिश्रा जी के साथ पूजा-अर्चना कर मार्ग का लोकार्पण किया । इस अवसर पर नार्दन रेलवे मेंस यूनियन के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

यह मार्ग न केवल स्वर्गीय श्री टी० एन० बाजपेई जी के संघर्षों एवं श्रमिकों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की याद दिलाएगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनेगा।

इस अवसर पर पूर्व पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधि श्री अरुण नायक जी, महामंत्री टी०एन० बाजपेई, फाउंडेशन श्री पी०के० शुक्ला जी, सुपुत्र स्व० टी०एन० बाजपेई श्री एस०के०बाजपेई जी, श्री जे०पी० बाजपेई जी, श्री आर०आर० सिंह जी, श्री वीरेन्द्र सिंह जी, श्री राकेश कनौजिया जी, ब्रज मण्डल के मण्डल मंत्री श्री शैलेन्द्र सिंह जी, AIRF जोनल सेक्रेटरी श्री एस०यू० शाह जी लखनऊ मंडल के मंडल अध्यक्ष श्री विभूति मिश्रा जी सहित उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed