
14 सितम्बर, रांची
वाई बी एन यूनिवर्सिटी ,रांची में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ हुआ
गुरु विद्यापीठ रोहतक एवं ब्रज लोक साहित्य कला संस्कृति अकादमी फतेहाबाद उत्तर प्रदेश गुरु फाउंडेशन के द्वारा वाई बी एन यूनिवर्सिटी रांची में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह का आयोजन वाई बी एन यूनिवर्सिटी में किया गया जिसमें ‘समकालीन साहित्य में विविध विमर्श’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया । गुरु विद्यापीठ रोहतक हरियाणा के निदेशक डॉ विकास शर्मा वाई बी एन विश्वविद्यालय के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्री राम जी यादव ,कुलपति डॉ सत्य प्रकाश यादव, डायरेक्टर डॉ सुधीर यादव एवं डॉ रजनी शर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया किया। डॉ रजनी शर्मा ने सरस्वती वंदना किया । स्वागत संबोधन अध्यक्ष श्री राम जी यादव ने किया । संगोष्ठी में वक्ता के रूप में डॉक्टर सत्य प्रकाश यादव डॉक्टर मनीषा कुमारी डॉक्टर अरविंद राजपूत ,डॉक्टर कैलाश नाथ सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डॉ सुभाष यादव, डॉ प्रमोद कुमार सिंह तथा टीम के सदस्यों ने आयोजन में सहयोग किया। संगोष्ठी में विभिन्न विषयों पर लघु शोध पत्र की प्रस्तुति दी गई। 15 सितम्बर को कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।