राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में
साहित्य 24 देश की एक साहित्यिक संस्था है,जो कला,साहित्य और संस्कृति के लिए समर्पित है।विगत शिक्षक दिवस के अवसर पर संस्था ने पूरे देश से कुल 73 शिक्षकों को प्रेरणा शिक्षा सम्मान से सम्मानित किया। संस्था का आयोजन दिल्ली स्थित भगत हॉस्पिटल के सभागार में संपन्न हुआ।दिल्ली से 24,पंजाब से 26 और देश के अन्य हिस्सों से 23 सहित कुल 73 शिक्षकों को प्रेरणा शिक्षा सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं देश की लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकार अलका सिन्हा जी । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के मुख्य संरक्षक डॉ सी एम भगत ने किया।कार्यक्रम का संचालन संस्था के संस्थापक हरिप्रकाश पाण्डेय ने किया। दिल्ली के शिक्षकों के चुनाव में दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सुनिला नारंग ने किया और श्रीमती पुष्पा झा जी ने उनकी इस कार्य में सहायता की।वहीं पंजाब से 26 शिक्षकों का चुनाव और सारी जिम्मेदारी पंजाब की पंजाबी भाषा की अध्यक्ष परवीन कौर सिद्धू ने किया।इस अवसर पर पंजाब से कैप्टन जसवंत सिंह,साहिबा कौर,राजेश बब्बी जी भी स्वयं पधारे।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिति के रूप में सोनिया अक्स सोनम जी मौजूद रहीं।इस अवसर पर निम्नलिखित पुस्तकों का लोकार्पण भी किया गया।
मेरी आकांक्षा- सुनी ला नारंग
जीवन आनंद- शिखा खुराना
हल्के फुल्के व्यंग्य -कृष्ण कुमार निर्माण
टेडेक्स फैक्टर -ऑथर शेरी
आज़ादी दे रंग -पंजाबी 78 कवियों का पंजाबी में साझा संग्रह – परवीन कौर सिद्धु
स्नेह मंजूषा- भानुप्रताप सिंह तोमर
एक बात कहनी है का कवर पेज – पुष्पा कुमारी पुष्प
काव्य वाटिका कवर पेज- चंचल हरेंद्र वशिष्ठ
सुनती आंखें बोलते हाथ – दिव्यांग जनों पर साझा काव्य संग्रह- चंचल हरेंद्र वशिष्ठ
एक कदम मंजिल की ओर प्रिंसिपल सुमन डढवाल और एक पंजाबी पुस्तक
एक कदम अपने वाल दीप्ति और साहिबा जीतन कौर
कुल 13 पुस्तकों और 4 पत्रिकाओं का लोकार्पण किया गया। सभी शिक्षकों को माला,पटका,सम्मान पत्र,उनकी प्रोफाइल वाली कलरफुल मुस्कान मासिक पत्रिका और मेडल से सभी को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को श्री सरोज ठाकुर,मनीषा ,चंचल जी ,कुलदीप कौर ने सफल बनाने में सहयोग किया। कार्यक्रम में सहयोगी संस्था के रूप में मुस्कान फाउंडेशन और हर्न का रहा।