शेयर ट्रेडिंग में निवेश कराकर 10 से 15 प्रतिशत ब्याज का लालच देकर 500 से ज्यादा लोगों से 70 करोड़ की ठगी करने वाले दो साइबर ठगों को यूपी एसटीएफ की टीम ने वसुंधरा सेक्टर-5 स्थित मोहन मीकिंस सोसायटी के फ्लैट से गिरफ्तार किया है। पकड़े ठग विनोद कुमार धामा और रविंद्र उर्फ नवाब निवासी ग्राम पावला बेगमाबाद बागपत हैं। एसटीएफ की टीम ने इनके पास से छह मोबाइल फोन, कंपनी का अकाउंट नंबर और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं।