Varanasi News: वाराणसी अशोकपुरम कॉलोनी के लोगों ने आरोप लगाया कि मनबढ़ कॉलोनाइजर ने जबरन यहां का रास्ता बंद कर दिया है। रास्ता बंद होने की वजह से दर्जनों घर प्रभावित हो गए हैं। पहले रास्ता दिखाकर प्लॉटिंग करवाई थी। आरोप लगाया कि वीडीए के नियमों की अनदेखी कर कॉलोनाइजर लगातार प्लॉटिंग करा रहा है। विरोध करने पर वह मारपीट पर उतारू हो जाता है। स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिस से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई।