नालंदा: बिहार के नालंदा जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में एक बच्ची की मौत हो गई है, जबकि 9 छात्राएं बीमार हो गई हैं। बताया जा रहा है कि दूषित पानी पीने की वजह से ये बड़ी घटना हुई है। वहीं नालंदा जिला प्रशासन का कहना है कि जिस लड़की की मौत हुई है, वह स्कूल की छात्रा नहीं थी और वह स्कूल में अपनी सहेलियों से मिलने आई थी। इसके अलावा अन्य 9 बीमार छात्राओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनकी हालत स्थित बताई जा रही है। वहीं पानी के नमूने को जांच के लिए भेज दिया गया है।