राशदादा भारत गौरव सम्मान से सम्मानित __

राशदादा भारत गौरव सम्मान से सम्मानित __

#जीनाचाहताहूँमरनेकेबाद_फाउंडेशनएकभारत

राशदादा भारत गौरव सम्मान से सम्मानित __
राशदादा भारत गौरव सम्मान से सम्मानित __

के संस्थापक चेयरमैन,भारतीय दार्शनिक, कवि, लेखक भारत की अनेकों साहित्यिक संस्थाओं के सलाहकार, अभिभावक एवं “छंद:शाला” के संरक्षक श्री #राशदादाराश एवं आचार्य विजय गुंजन (संस्थापक अध्यक्ष, छंद:शाला, छंदों के विशेषज्ञ )को #विक्रमशिला_हिन्दी_विद्यापीठ के सर्वोच्च सम्मान #भारत_गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। विद्यापीठ के समस्त अधिकारीगण (डॉ दयानंद जयसवाल “कुलपति”, डॉ देवेन्द्रनाथ शाह “कुलसचिव”,डॉ प्रेमचंद पांडेय (कार्यक्रम पदाधिकारी)एवं श्री मयंक जी “जन संपर्क पदाधिकारी” की उपस्थिति में पीठ के कुलाधिपति एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय डॉ रामजन्म मिश्र जी के द्वारा यह सम्मान #श्रीराशदा एवं #आचार्यजी को दिया गया।

हिंदी पखवाड़े के पूर्व संध्या 31st August 2024, शनिवार को #विक्रमशिला_हिन्दी_विद्यापीठ एवं #अखिल_भारतीय_काव्य_मंच_छंद:शाला के संयुक्त तत्वावधान में #युवा_आवास पटना, बिहार में अपराह्न 1.30 बजे से विद्यावाचस्पति/दिनकर सारस्वत सम्मान समारोह सह अखिल भारतीय कवि-सम्मेलन का दिव्य आयोजन रहा।सुचर्चित लोकगीत गायिका एवं ब्रांड एंबेसडर, पटना नगर निगम, स्वच्छता अभियान ने अपने मधुर कंठ से सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम का आरंभ किया।

प्रथम सत्र में सारस्वत सम्मान दिया गया जिसकी अध्यक्षता राशदादा ने की और इस सत्र का अतुल संचालन डॉ प्रेमचंद पांडेय(कार्यक्रम पदाधिकारी), विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ ने किया।

द्वितीय सत्र में आमंत्रित सभी कवि एवं कवयित्रियों ने मनोरम काव्यपाठ किये, जिसकी अध्यक्षता मानस मर्मज्ञ,”आई ए एस” डॉ उपेंद्रनाथ पांडेय जी (अवकाश प्राप्त निदेशक) मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग राजभाषा बिहार ने किया ।

कार्यक्रम लगभग छः घंटे तक चला। स्वादिष्ट एवं सुपाच्य भोजन की भी सुंदर व्यवस्था रही। विशिष्ट अतिथि के रूप में सर्वश्री सुमन कुमार, निदेशक, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग (राजभाषा), बिहार, पटना, कुमार कांत(गया), सविता नेपाली – उपाध्यक्ष, हिंदी प्रगति समिति, पटना, बिहार, प्रीतम कुमार एवं (विख्यात लघुकथाकार), डॉ मनोरमा सिंह”अंशु (मिर्जापुर), डॉ अर्चना त्रिपाठी, मधुरेश नारायण, डॉ किरण सिंह (गोंडा,ऊ०प्र०), डॉ रूबी भूषण, डॉ मधुरानी लाल, सुनील कुमार, डॉ अभिलाषा सिंह, डॉ पूनम सिन्हा श्रेयशी, प्रियदर्शिनी पुष्पा(धन्यवाद), सिद्धेश्वर, डॉ रंजना लता (समस्तीपुर), डॉ प्रतिभा रानी, डॉ नंदकुमार(राजगीर), डॉ प्रियवंदा मिश्रा, भावना तर्वे, डॉ विश्वजीत कुमार नवीन (गया)) डॉ विनय कुमार (हिमाचल प्रदेश),अनीता मिश्रा सिद्धि,डॉ सरिता सिन्हा, डॉ सुषमा कुमारी (जे एन एल महाविद्यालय, खगोल,रियाकुमारी(अंजुला),रीतिका सिंह(बिहिटा) एवं राज आर्यन पांडेय।

आज इस विराट आयोजन में 25 कवि कवयित्रियों को विद्यावाचस्पति सम्मान एवं आठ अन्य विद्वानों को दिनकर सम्मान से सम्मानित किया गया।
राशदादाराश

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *