सलमान खान का ‘यू आर माइन’ गाना रिलीज हो चुका है। भाईजान एक बार फिर दिल को छू लेने वाले एल्बम सॉन्ग के साथ वापस आए हैं, जिसमें उनके भतीजे अयान अग्निहोत्री भी हैं जो स्टेज नाम अग्नि से जाने जाते हैं।
सलमान खान का ‘यू आर माइन’ गाना रिलीज होते ही छा गया है। इस एल्बम सॉन्ग से धमाकेदार वापसी कर भाईजान ने फिर से अपने फैंस का दिल जीत लिया है, जिसे विशाल मिश्रा ने कंपोज किया है और सलमान खान के भांजे अयान अग्निहोत्री उर्फ अग्नि भी इस वीडियो में काम किया है। गाना रिलीज़ हो चुका है और इसकी धुन वाकई दिल को छू लेने वाली है। इस गाने को सुन आप भी टेंशन फ्री होने वाले हैं। इस गाने में सलमान ने अपनी आवाज दी है और अयान ने इसमें रैप किया है। सलमान ने इस गाने की अनाउंसमेंट अपने इंस्टाग्राम पर की थी।