Emergency: कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म में कंगना रनौत ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाधी का किरदार निभाया है. हाल ही में ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था. फिलहाल एक्ट्रेस टर्न पॉलिटिशियन अपनी इस अपकमिंग फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही हैं.
कंगना रनौत इमरजेंसी रिलीज डेट
वहीं कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी की बात करें तो फिलहाल इस फिल्म पर रिलीज से पहले काफी विवाद हो रहा है. सिख समुदाय ने फिल्म की रिलीज पर आपत्ति जताई है और इसके बैन की मांग की है. दरअसल सिखों का कहना है कि फिल्म के जरिए उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है.
इन सबके बीच बता दें कि इमरजेंसी सिनेमाघरों में 6 सितंबर को रिलीज होनी है. फिल्म में कंगना रनौत ने लीड रोल प्ले किया है साथ ही इसका निर्देशन भी किया है. वहीं इमरजेंसी में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महिमा चौधरी और मिलिनंद सोमन सहित कई कलाकारों ने अहम किरदार निभाए हैं.