लखनऊः उत्तर प्रदेश में रोडवेज की बसों में महिलाएं इस बार भी रक्षाबंधन पर मुफ्त में सफर कर सकेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रक्षाबंधन के मद्देनजर 18 अगस्त की रात्रि से 19 अगस्त की रात्रि तक महिलाओं को राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी। एक मीटिंग में सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि बहनें रक्षाबंधन पर भाइयों को राखी बांधने लिए जाती हैं। इसलिए उन्हें निगम की बसों में मुफ्त सफर करने की सुविधा दी जाए।