विकासदृष्टि संस्था द्वारा लखनऊ के सुप्रसिद्ध तबला वादक श्री शीतल प्रसाद शुक्ल व उनकी पत्नी श्रीमती प्रभावती शुक्ला की पावन स्मृति में सम्मान समारोह एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन
विकासदृष्टि संस्था द्वारा लखनऊ के सुप्रसिद्ध तबला वादक श्री शीतल प्रसाद शुक्ल व उनकी पत्नी श्रीमती प्रभावती शुक्ला की पावन स्मृति में सम्मान समारोह एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन
विकासदृष्टि संस्था द्वारा लखनऊ के सुप्रसिद्ध तबला वादक श्री शीतल प्रसाद शुक्ल व उनकी पत्नी श्रीमती प्रभावती शुक्ला की पावन स्मृति में सम्मान समारोह एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन

लखनऊ, 27जुलाई 2024, प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी विकासदृष्टि संस्था द्वारा लखनऊ के सुप्रसिद्ध तबला वादक श्री शीतल प्रसाद शुक्ल व उनकी पत्नी श्रीमती प्रभावती शुक्ला की पावन स्मृति में सम्मान समारोह एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन श्री राधाकमल मुखर्जी सभागार, समाज कार्य विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय में डॉ अखिलेश मिश्रा (IAS) के संरक्षण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पवन गंगवार (IAS) ,राज्य सम्पत्ति अधिकारी उत्तर प्रदेश , विशेष आमंत्रित अतिथि श्री सूर्यपाल गंगवार (DM Lucknow), अध्यक्ष श्री महेंद्र भीष्म जी व संयोजक विपिन शर्मा पत्रकार कासगंज रहे। समस्त कार्यक्रम का आयोजन विकास दृष्टि संस्था की अध्यक्ष डॉ शोभा त्रिपाठी वह सचिव डॉ0 सरला शर्मा द्वारा किया गया । समारोह में श्री शीतल प्रभा भारत भास्कर सम्मान सुप्रसिद्ध तबला वादक पंडित रत्नेश मिश्रा,श्री शीतल प्रभा शुक्ल स्मृति  नूर-ए- हिंद सम्मान सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ0 सुल्तान शाकिर हाशमी जी को दिया गया जिसमें ₹11000 की धनराशि के साथ अंगवस्त्र, पगड़ी और क्रमशः श्री रामचरित मानस व क़ुरआन शरीफ़ दिया गया। द्रोणार्जुन सम्मान गुरु शिष्य परंपरा से तबला वादन सीखने वाली महिला तबला वादिका श्रीमती मृदुला सिंह को दिया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले उत्तर प्रदेश के निवासियों को परंपरागत रूप में दिया जाने वाला उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान डॉक्टर पूरनचंद  चिकित्सा, श्री ए. पी. सिंह (सी.ए.) (ओज कवि), श्री मंजुल मिश्र मंज़र (शायर), श्री दिनेश शुक्ला (पत्रकारिता), श्री मुकेश नादान (मीडिया), श्री गौरव विवेक  (साहित्य सेवा), श्री नवल किशोर त्रिपाठी (पत्रकारिता सेवा),श्रीमती सीमा  मिश्रा (हिंदी कविता),सुश्री दीपिका पांडे (संगीत) को दिया गया।इसमें अंगवस्त्र पगड़ी के साथ सम्मानपत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें सुनहरी लाल तुरंत (दिल्ली ), सतीश मधुप (मैनपुरी), राजकुमार भरत (एटा), व्यंजना शुक्ला (लखनऊ) , सविता सिंह (दिल्ली), व सिराज मंज़र काकोरवी आदि आमंत्रित कवियों के अतिरिक्त सम्मानित कवियों और शहर के अन्य प्रमुख कवियों ने भी काव्य पाठ किया। कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। डॉ0 शोभा त्रिपाठी नें अतिथियों का स्वागत करते हुए श्री शीतला प्रसाद शुक्ल व संस्था की उपलब्धियों के बारे में बताया। प्रारंभ में मां शारदे की वंदना किसलय श्रीवास्तव ने पढ़ी । कार्यक्रम में डॉ0 शोभा दीक्षित भावना ने माता पर गीत ,”मॉं तेरी ममता सुखद संसार मेरा,तू ही मेरी शक्ति, मेरी भक्ति, मेरी प्राण है।।” तथा सरला शर्मा ने पिता पर ,’ इस जीवन का आधार पिता ही है / माँ ममता है तो प्यार पिता ही है “गीत पढ़कर लोगों को भाव विभोर कर दिया।अन्य कवियों में डॉ0 शोभा त्रिपाठी ने “पिता जीवन का रखवाला हिमालय जैसा होता है,” व्यंजना शुक्ला नें ,”मुझे कुछ ज्ञान दे हे मां बता दूं इस ज़माने को। जो रूठे हों पिता माता चले जाना मनाने को।”, राजकुमार भरत नें ,”काम और कामनाएं प्रखर हो गईं,भाव और भावनाएं लचर हो गईं।मूल्य तो बढ़ गया पर गिरा आचरण स्वार्थ की ये लताएं शज़र हो गयीं।’ सीमा मिश्रा नें ,”प्यास बुझाने हेतु सदा ही, सागर निर्मित होते हैं, भाग्य भरोसे जो रह जाते, वो ही मंजिल पाते हैं’” सिराज मंज़र ककोरवी नें ,”ख़ाली रंग और रूप नहीं आते मंज़र ,बाप के गुण भी बेटे में आ जाते हैं।” शालू विश्वकर्मा नें ,”आंख खोली जो जहां मे तेरी सूरत देखी/
हर घड़ी पल में ओ मां तेरी जरूरत देखी” जैसी रचनाएं पढ़कर सबका मन मोह लिया।
समारोह के अन्य अतिथियों में श्री रामकृष्ण स्वर्णकार (आईपीएस) ,श्री गयासुद्दीन खान (क्राइम ब्रांच) ,श्री आत्म प्रकाश मिश्रा (दूरदर्शन), श्री आर जे सिंह (रजत ग्रुप) ,श्रीमती पुष्प लता सिंह (रजत ग्रुप), श्री अनुराग पांडे(RSS), श्रीमती रंजना द्विवेदी (ब्राइट कैरियर ग्रुप) ,प्रो0 अनूप भारतीय, अधिवक्ता श्री बसंत शुक्ला, अधिवक्ता श्री विनय सिंह, डॉ शोभा बाजपेयी, चंद्र देव दीक्षित, नरेंद्र भूषण , हरिमोहन बाजपेई माधव सहित शहर के जाने-माने बुद्धिजीवी व साहित्यकार उपस्थित रहे।

साहित्य24/प्रवल प्रताप सिंह राणा ‘प्रवल’

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed