लोकसभा चुनाव के दौरान सोनकर के वायरल वीडियो से ब्राह्मण समुदाय में ख़ासतौर पर नाराज़गी देखी जा रही है.
भारतीय जनता पार्टी लगातार डैमेज कंट्रोल की कोशिश कर रही है लेकिन विनोद सोनकर के ख़िलाफ़ ब्राह्मण समाज की नाराज़गी कम होती नज़र नहीं आ रही है.
कौशांबी में कार्यरत प्रोफे़सर विवेक निराला कहते हैं, “विनोद सोनकर को लेकर स्थानीय लोगों में नाराज़गी है क्योंकि कौशांबी में अपेक्षित विकास नहीं हुआ. उनकी उपलब्धता भी क्षेत्र में कम रही है. वायरल वीडियो से जातिगत नाराज़गी बढ़ी है.”
“अमित शाह की रैली में कुंडा विधायक राजा भैया शामिल नहीं हुए इससे पता चलता है कि ब्राह्मण, बनिया ही नहीं ठाकुर मतदाता भी विनोद सोनकर से नाराज़ हैं. जातिगत नाराज़गी का नुक़सान भाजपा और प्रत्याशी दोनों को उठाना पड़ सकता है.”