आज दिनांक १९/०५/२०२४ को वरीय पुलिस अधीक्षक,राँची सभागार कक्ष में लोकसभा चुनाव २०२४ के छठे चरण (दिनांक २५/०५/२४) के राँची लोकसभा क्षेत्र का चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष, एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक,राँची के द्वारा पुलिस अधीक्षक ,ग्रामीण के सहित जिले के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी एवं नक्सल प्रभावित थानो के थाना प्रभारी के साथ चुनाव तैयारियों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में समीक्षा के क्रम में पुलिस बल एवं अर्धसैनिक बल का ठहरने हेतु मूलभूत सुविधा के साथ आवासन व्यवस्था, सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति, सेक्टर पुलिस बल के साथ उस सेक्टर के एक बूथ के पुलिस बल / अर्धसैनिक बल के एक सेक्शन को E.V.M को सुरक्षित बूथ तक पहुंचाने,नक्सल प्रभावित क्षेत्र में फ़ोर्स का सुरक्षित मूवमेंट इत्यादि विषयों पर विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही सभी थाना प्रभारी को पुलिस बल को बूथ पर अपने कर्तव्यों का सही रूप से निर्वहन (Do’s&Don’t) हेतु ब्रीफ करने, पोलिंग पार्टी एवं पुलिस बल के डिस्पैच के दिन अपने -अपने क्षेत्राधिकार में गस्ती करने /चेक नाका लगाकर पुलिस बल के साथ संपर्क में रह कर गाइड करते हुए ससमय बूथ तक पहुँचना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।