राँची : झारखंड हाईकोर्ट में २० मई से ७ जून तक यानी कुल २० दिनों का समर वेकेशन.
झारखंड हाईकोर्ट में २० मई से ७ जून तक यानी कुल २० दिनों का समर वेकेशन है. हालांकि इस दौरान करीब १२ दिन सिर्फ महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई की जायेगी. समर वेकेशन के दौरान तीन फेज में हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.वेकेशन कोर्ट में पहले सप्ताह २१ मई से २४ मई तक सिंगल बेंच और डबल बेंच बेहद जरूरी सिविल और क्रिमिनल मामलों की सुनवाई करेगी. इसके बाद दूसरे सप्ताह में यानी २८ मई से ३१ मई तक सिंगल बेंच और डबल बेंच में बेहद जरूरी सिविल और क्रिमिनल मामलो की सुनवाई होगी. वहीं अंतिम सप्ताह यानी 4 जून से ७ जून तक मुकदमों की सुनवाई की जायेगी.