डीपीएस राँची का सीबीएसई (कक्षा XII) 2024 में शानदार प्रदर्शन
अपनी मेधा शक्ति का असाधारण प्रदर्शन करते हुए डीपीएस रांची के विद्यार्थियों ने सीबीएसई, नई दिल्ली के कक्षा बारहवीं (2023-24) बोर्ड की परीक्षा में उल्लेखनीय परिणाम के साथ सामने आए है। प्रखर अदुकिया (कॉमर्स स्ट्रीम) ओवरऑल टॉपर ने बेस्ट फाइव सब्जेक्ट्स में 99.2 प्रतिशत स्कोर हासिल करके इतिहास रच दिया है जबकि पीयूष प्रताप सिंह ने साइंस स्ट्रीम में 98.4 प्रतिशत प्राप्त किया एवं श्वेता कुमारी 98.4 प्रतिशत के साथ ह्यूमैनिटीज़ की टॉपर रही।
विदित हो कि कुल 728 विद्यार्थियों में से 112 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत और उससे अधिक अंक प्राप्त किया, 351 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किया एवं 526 छात्रों ने 85 प्रतिशत और उससे अधिक अंक हासिल किया। इसी के साथ-साथ 22 छात्रों ने अलग-अलग विषयों में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ राम सिंह ने अपने उत्साह को व्यक्त करते हुए इस शानदार उपलब्धि के लिए छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के संयुक्त प्रयासों की सराहना की और सफल विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी।
